Latest Shayaries

वक़्त / Waqt

हमने मांगा था वक़्त उसे फुर्सत में उसने याद  किया  हमें रुखसत में कैसे  कहें जमाने को अल्फ़...

Prajaa

विचारों  की  दरिया  बहा अंदर तूफानों को उठा  बनके समंदर कूव्यवस्था बदल  बनके बवंडर सुहा�...

Kafas

अपनी गहराई में उतरके खुदका झूला झूल हर  फूल की  खुशबु  अलग है  ये मत भूल   सब  फूल हर  मौसम...

Jahmat / जहमत

जो प्यादे थे कल शह पाके आज वजीर बन गए ताउम्र जख़्म दी औरों को वो आज पीर बन गए।    शह देने व�...

Tairak / तैराक

संग थे,  उमंग थे  वर्षों  के  जंग थे  हास -उपहास के  दृग अविश्वास के……..    नए – नए राह थे स�...

Anvarat / अनवरत

ऊंचा लंबा चढ़ान नहीं आसान  लेता रहा हौसलों का इम्तिहान……   राह ताके अटा घन घोर अंधेरा च�...
man walking on brown grass field

Vajah | वजह

गर ढूंढू मैं वजह तुमसे बात करने के लिए फिर किसके पास जाऊं झोली भरने के लिए   जो हंथेली पे...
woman kiss a baby while taking picture

Maa | मां

उससे अच्छी नहीं मिलती किसी से, बुरे वक्त में जब नसीहत की बात आती है, वो मां है; मासूमियत मे�...
woman touch rainy glass

Wafa | वफ़ा

हम दिल बिछा कर रख देते; खिदमत में तुम्हारी, हर खुशी लिख देते अपनी; किस्मत में तुम्हारी, बद�...
woman in black V-neck shirt

Deedar | दीदार

सब धुंधला लगता है बस तू दिखती है; तेरे आने के बाद, सबके होते हुए भी तन्हाई सी लगती है; तेरे �...
rope on hole

Qaafir | काफ़िर

हद से ज़्यादा पागल हम तो; तेरे खातिर हो गए, अब ये इश्क़ मज़हब, तू खुदा; बाकी सारे काफ़िर हो �...
woman blowing sprinkle in her hand

Asar | असर

*न छोड़ी मैंने तेरे इश्क़ में; कभी कोई कसर ज़रा भी, पल-पल तेरा इंतज़ार करके भी; न थकी ये नज़र ज़रा भ...