Latest Shayaries
Prajaa
विचारों की दरिया बहा अंदर तूफानों को उठा बनके समंदर कूव्यवस्था बदल बनके बवंडर सुहा�...
Kafas
अपनी गहराई में उतरके खुदका झूला झूल हर फूल की खुशबु अलग है ये मत भूल सब फूल हर मौसम...
Jahmat / जहमत
जो प्यादे थे कल शह पाके आज वजीर बन गए ताउम्र जख़्म दी औरों को वो आज पीर बन गए। शह देने व�...
Khudko khojna / खुदको खोजना
खुदको खोजना सबसे बड़ी है योजना क्या सुख, क्या वेदना ठहर के सोचना । खुद से अनजान को न मि�...
Apni – apni rah / अपनी – अपनी राह
कल यहीं पांव चलेंगे भविष्य का मार्ग गढ़ेंगे………… आज ये जो कलियां हैं कल यही फ�...
Rah – E – Dahar / राह ए – ए- दहर
देख रहा हूं या हमें कोई दिखा रहा है खुद से समझा या कोई समझा रहा है सुन रहा खुदको या कोई...
Tairak / तैराक
संग थे, उमंग थे वर्षों के जंग थे हास -उपहास के दृग अविश्वास के…….. नए – नए राह थे स�...
Anvarat / अनवरत
ऊंचा लंबा चढ़ान नहीं आसान लेता रहा हौसलों का इम्तिहान…… राह ताके अटा घन घोर अंधेरा च�...
Vajah | वजह
गर ढूंढू मैं वजह तुमसे बात करने के लिए फिर किसके पास जाऊं झोली भरने के लिए जो हंथेली पे...
Maa | मां
उससे अच्छी नहीं मिलती किसी से, बुरे वक्त में जब नसीहत की बात आती है, वो मां है; मासूमियत मे�...
Wafa | वफ़ा
हम दिल बिछा कर रख देते; खिदमत में तुम्हारी, हर खुशी लिख देते अपनी; किस्मत में तुम्हारी, बद�...
Deedar | दीदार
सब धुंधला लगता है बस तू दिखती है; तेरे आने के बाद, सबके होते हुए भी तन्हाई सी लगती है; तेरे �...
Qaafir | काफ़िर
हद से ज़्यादा पागल हम तो; तेरे खातिर हो गए, अब ये इश्क़ मज़हब, तू खुदा; बाकी सारे काफ़िर हो �...
Asar | असर
*न छोड़ी मैंने तेरे इश्क़ में; कभी कोई कसर ज़रा भी, पल-पल तेरा इंतज़ार करके भी; न थकी ये नज़र ज़रा भ...