तेरी दुनिया में मैं इस तरह से शामिल हुई
एक टूटी कश्ती फिर से चलने के काबिल हुई
तेरी बाहों के सेज पर पाया जहां सारा
जैसे समंदर में जाकर मिल गई धारा
तेरा हाथ पकड़ मुझे हर जनम में चलना है
ऐ मेरे पिया मुझे तो तेरे ही रंग में रंगना है
तेरी मुस्कुराहट ही तो मेरा सुकून है
तू ही मेरी खुशी तू ही मेरा जुनून है
तेरे बचपन से सँवरती हूं मैं
तेरी नजरों से निखरती हूं मैं
तेरी उदासी मुझे तड़पाती है
तेरी बेचैनी मुझे सताती है
झगड़े के बाद वह तुम्हारा मुझे मनाना
धुंधले होते आईने को फिर से नया बनाना
Comment