अपनी गहराई में उतरके खुदका झूला झूल
हर फूल की खुशबु अलग है ये मत भूल
सब फूल हर मौसम में सदा नहीं खिलते
सब जगह वही फूल हमेशा नहीं मिलते
जंग तो अनवरत चल रहा है जिंदगी में
जद्दोजहत में न कोई कमी होनी चाहिए
दुश्वरियाँ तो अहम हिस्सा है कामयाबी का
इसमें न कोई फिर कभी भरम होना चाहिए
दुनिया तानों से तराशती रहती है हरदम
पर हर पत्थर से खुदा का मूरत नहीं बनता
जिंदगी में सबकी लड़ाई अपनी- अपनी है
पर कफस से बाहर आने लड़ाई होनी चाहिए
जो क्यों कब कहाँ कैसे मुस्कुराना जानता है
वो हरदम सबको जीतने का हुनर जानता हैं
कफस = पिंजरा
Comment