जिंदगी क्या है ?
एक नदी
कुछ रेत
दो किनारा
एक जलधारा
कुछ मोड़
कुछ जोड़
कहीं ठहराव
कभी बिखराव
कुछ गहरा
कुछ उथला
कभी संकरी
कभी चौड़ी
कई प्रारंभ
एक अंत
जिंदगी क्या है ?
एक जन्म मरण
ताल – तरण
नाव- पतवारइधर
एक ओर एक छोर
किनारा मझधार
उजाला- अंधेरा
शाम – सवेरा
जिंदगी क्या है ?
एक रंगमंच
कई प्रबंध
एक चेहरा
कई मुखौटा
एक अभिनय
या अभिमान
कुछ मान सम्मान
या अपमान
या पहचान
जिंदगी क्या है ?
एक बाजार
कुछ क्रेता विक्रेता
लेनदार- देनदार
नकद या उधार
एक व्यापार
नफा- नुकसान
उन्नति -अवसान
जिंदगी क्या है ?
Comment