दिल और दिमाग का संबंध बहुत गहरा होता है। दिमाग हम सब के शरीर का अभिन्न अंग है जिसके आदेश से ही समस्त शरीर की गतिविधियां संचालित होती हैं । दिल और दिमाग दोनों ही सोच विचार करने में मदद करते हैं । दिल के विचार भावनाओं में हम लेते हैं और दिमाग से विचार हम सोच समझ कर लेते हैं । दिल और दिमाग दोनों एक दूसरे के बगैर अधूरे हैं । एक विवेक दिमाग का होता है और एक विवेक दिल का होता है, यह कथन सत्य है। हम एक बात को यदि दिल के अनुसार सोचे फिर दिमाग के अनुसार सोचे तो दोनों के निर्णय अलग-अलग होंगे , इसका मतलब है कि दिल उन बातों पर अपना विवेक का पूरा इस्तेमाल नहीं करता जो उसे सोचना पड़ता है । दिमाग इन बातों पर अपने विवेक का पूर्ण इस्तेमाल करता है , यह किंतु परंतु अधिक सोचता है । इस तरह दोनों के नतीजे अलग-अलग आते हैं । दिल भावनात्मक होता है तो दिमाग तार्किक होता है । प्रशासनिक विचारक हर्बर्ट साइमन ने निर्णय निर्माण का सिद्धांत दिया जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति कैसे निर्णय लेता है उस पर प्रकाश डाला जिसके लिए उन्हें नोबल पुरस्कार मिला। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समय निर्णय लेने में व्यक्ति कई विकल्पों का चुनाव करता हैं । उन विकल्पों के चुनाव में व्यक्ति तार्किक एवं मूल्यांकनात्मक विचारों से प्रभावित होता है । व्यक्ति जिस परिवेश एवं परिस्थितियों में व मूल्यों में वह पला बड़ा होता है उसके आधार पर निर्णय लेता है। भावनाएं दिल के विवेक पर आधारित होता है। साइमन ने निर्णय निर्माण में तार्किकता एवं मूल्यांकनात्मक दोनों के समन्वय पर जोर देने की बात कही है। तार्किकता को प्रधानता अंततः उन्होंने दी है वही समाज के मूल्यों के अनुरूप उचित व्यवहार हेतु मूल्यों की जनमानस के भावनाओं की उपेक्षा नहीं कर सकते । चार्ल्स डिकेंस का कथन की एक विवेक दिल का होता है और एक विवेक दिमाग का यह चरितार्थ करता है। आधुनिक मनोविज्ञान के आधार पर इमोशनल इंटेलिजेंस की अवधारणा काफी प्रचलित है। यह इनोवेशन हेतु ज्यादा उत्तरदायी है। अधिकांश सफल लोगों में यह बहुत बड़ा फेक्टर होता है जो उन्हें विषम परिस्थितियों में संगठित रहने की शक्ति प्रदान करता है। जो व्यक्ति अपने इमोशन को कंट्रोल करके उसको सही दिशा दे सकता है वही सफल होता है। अधिकांश व्यक्ति अपने इमोशन को कंट्रोल नही कर पाते हैं और गलत निर्णय ले लेते हैं जिससे पूरा जीवन धारा प्रभावित होता है व दिशा ही बदल जाती है।
Comment