Zebra cake | ज़ेबरा केक

Zebra cake 

ज़ेबरा केक बनाना बहुत ही आसान है और बच्चो को केक बहुत पसंद होता है इसे बनाना भी बहुत आसान होता है और इसे८ से १०दिन तक रख के बाद मे भी खा सकते है ये केक वनीला और चॉकलेट फ्लेवर का होता है। और इसे ऐसे बनाया जाता है की ये ज़ेबरा की तरह धारीदार दीखता है इसलिए इसका नाम ज़ेबरा केक है। 

Zebra cake is very easy to make and children love the cake, it is also very easy to make and can be eaten after keeping it for 8 to 10 days, this cake is of vanilla and chocolate flavor and it is made in this way. Because it looks like a zebra-striped, hence its name is Zebra Cake.

सदस्य : ४ से ५
तैयारी का समय : १०-१५  मिनट
बनाने का समय : ६०-७० मिनट
रेसिपी का प्रकार : स्नैक्स

Members: 4 to 5
Preparation Time: 10-15 minutes
Cooking time: 40-80 minutes
Recipe Type: Snacks

बनाने की विधि (Steps)

  • वनीला केक मिक्स के पैकेट को खोले और अलग अलग बर्तन मे निकल कर रख दे
  • चम्मच पिघला हुआ बटर डाले दोनों बर्तन मे डाले 
  • अब इसमे दुध डाल कर अच्छी तरह से मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना ले और ध्यान दे की इसमे गांठ ना रह जाये 
  • एक बर्तन ले और अंदर की तरफ बटर या तेल अच्छी तरह लगा ले ताकि केक चिपक न जाये  
  • अब बटर पेपर या फॉयल को काट ले जिस भी आकर मे आप केक बनाना चाहते है 
  •  अब इसमे बीच मे एक चम्मच वनीला वाले मिश्रण को डाल दे 
  • एक चम्मच चॉकलेट का मिश्रण डाले ऐसा तब तक करे जब तक बर्तन आधा ना भर जाये
  • अब इसे कूकर या ओवन मे पकाये
  • ओवन मे पकाने के लिए पहले से गरम ओवन मे १८०डिग्री मे ४०-४५ मिनट के लिए रख दे
  • अगर कूकर मे पकाना है तो कूकर को पहले से गरम कर ले और एक छोटी कटोरी को पटल कर रख दे अब इसमे केक वाले बर्तन को रख दे और कुकर को ढक दे 
  • केक पका है या नही ये देखने के लिए एक टुथ पिक या चाकू केक मे डाल कर देखे अगर उसमे केक ना चिपके तो इसका मतलब है की केक तैयार है
  • केक को २०-३० मिनट के लिए छोड़ दे ताकि केक ठंडा हो जाये 
  • अब केक खाने को तैयार है चाहे तो क्रीम लगाकर सजा सकते है
  • Open the vanilla cake mix packet and leave it in a separate container.
  • Add the spoon melted butter to both dishes.
  • Now add milk and mix it well to make a thick paste and take care that there are no lumps in it
  • Take a pot and put butter or oil on the inside so that the cake does not stick.
  • Now cut butter paper or foil in whatever shape you want to make the cake.
  • Now put a spoonful of vanilla mixture in the center.
  • Add a spoonful of the chocolate mixture until it is half full.
  • Now cook it in a cooker or oven.
  • To cook in the oven, place it in a preheated oven at 180 degrees for 60-45 minutes.
  • If you want to cook in the cooker, preheat the cooker and put a small bowl on it, now place the cake pot in it and cover the cooker.
  • To see if the cake is cooked or not, put a toothpick or knife in the cake and check if the cake does not stick in it, it means the cake is ready.
  • Leave the cake for 20-30 minutes to cool the cake.
  • Now the cake is ready to be eaten, you can decorate it with cream.

आवश्यक सामग्री (Ingredients)

  • वनीला केक मिक्स
  • चॉकलेट केक मिक्स
  • बटर : २ टेबल स्पून
  • दुध : २५० मिलीलीटर
  • Vanilla Cake Mix
  • Chocolate Cake Mix
  • Butter: 2 tbsp
  • Milk: 250 ml

बर्तन (Utensils)

  • २ बर्तन (केक मिक्स को मिलाने के लिए)
  • केक बनाने के लिए बर्तन
  • ओवन या कूकर
  • चम्मच
  • 2 utensils (for mixing cake mix)
  • Cake utensils
  • Oven or cooker
  • spoon

अतिरिक्त सुझाव (Additional Notes) 

  • ओवर या कूकर को पहले से गरम कर के रखे
  • केक को निकलने के पहले देख ले की केक पका है या नही
  • Preheat the oven or cooker
  • Check whether the cake is cooked before leaving the cake

Comment

There is no comment on this post. Be the first one.

Leave a comment